सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान में जुटे समस्त बचाव दल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा की श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरों की खुशी ही मेरे लिए इगास बग्वाल है.
सीएम धामी ने कहा कि बचाव दल की तत्परता, टेक्नोलॉजी के सहयोग, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिक बंधुओं की जीवटता, पीएम मोदी द्वारा की जा रही पल- पल निगरानी और बौखनाग देवता की कृपा से यह अभियान सफल हुआ. सीएम धामी ने जरुरी होने पर श्रमिकों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा देने के उन्होंने आदेश दिए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बड़ी खुशी का दिन है. जितनी प्रसन्नता श्रमिक बंधुओं और उनके परिजनों को है, उतनी ही प्रसन्नता आज मुझे भी हो रही है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान से जुड़े एक-एक सदस्य का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. जिन्होंने देवदूत बनकर इस अभियान को सफल बनाया. उन्होंने कहा कि सही मायनों में हमें आज ईगास पर्व की खुशी मिली है. उन्होंने कहा कि भगवान बौख नाग देवता पर हमें विश्वास था.
सीएम धामी ने कहा कि विश्व स्तरीय टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञ इस अभियान में लगे थे. प्रधानमंत्री जी ने पल-पल इस अभियान की निगरानी की. उनके मार्गदर्शन में बेहतरीन समन्वय ने असंभव को संभव में बदला. उन्होंने अभियान से जुड़े एक-एक सदस्य के प्रति भी आभार प्रकट किया.