उत्‍तराखंड

जब लगी तेजतर्रार आईएएस दीपक रावत को सीएम धामी की फटकार, मुख्यमंत्री के सख्त तेवर देख बंध गई घिग्घी-जानिए पूरा मामला

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. इस बैठक में सीएम खराब सड़कों को लेकर अफसरों से सवाल करते हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है. सीएम काफी नाराज हो जाते हैं और कुमाऊं कमिश्नर आईएएस दीपक रावत को कड़ी चेतावनी देते हैं.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों सीएम धामी ने अधिकारियों संग बैठक की. इसमें उन्होंने सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर सवाल किए. अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएम आगबबूला हो गए. इतना ही नहीं सीएम धामी ने अधिकारियों को यहां तक चेतावनी दे डाली कि अब सड़क पर हुए गड्ढों को लेकर मीडिया में कुछ नहीं आना चाहिए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी इतने नाराज नजर आए कि उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी तक दे डाली. कहा कि यह कोई मजाक बात नहीं है. अगर दोबारा मेरे सामने इस तरह की चीज आई तो देख लीजिएगा. मुझे अच्छा नहीं लगता कि किसी के खिलाफ कुछ लिखें-कुछ पढ़ें या किसी को कुछ कहें. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए. यह बहुत सीरियस बात है.

आपको बता दें कि दीपक रावत उत्तराखंड काडर के आईएएस अफसर हैं और सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक उनकी ठीक-ठाक फॉलोइंग है. दीपक रावत के तमाम वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोगों को हड़काते नजर आते हैं. रावत, अपनी कड़े प्रशासक की छवि के लिए भी जाने जाते हैं.





Exit mobile version