देशभर में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों का सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया औपचारिक शुभारंभ

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए भारतीय न्याय व्यवस्था में लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों का राज्य में औपचारिक शुभारंभ किया. उल्लेखनीय है कि संपूर्ण देश में आज से तीन नए आपराधिक कानून – भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023“ लागू हो गए हैं. इस अवसर पर सीएम धामी ने तीन नए कानूनों पर आधारित I.O एप्लीकेशन का शुभारंभ एवं विवेचक पुलिसकर्मियों को टैबलेट वितरित किए.

इस अवसर पर सीएम धामी ने भारतीय न्याय व्यवस्था में तीन नए कानून के लागू होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारतीय न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक दिन है. अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे विभिन्न पुराने और गैर जरूरी कानूनों को हटाकर वर्तमान परिस्थिति के हिसाब से नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नए कानून न्याय की अवधारणा को मजबूत करेंगे और न्याय मिलने की प्रक्रिया को अधिक सरल और सुलभ बनाने में पुलिस और न्यायालयों की वृहद स्तर पर मदद करेंगे.

सीएम धामी ने कहा कि अनुशासन, निष्पक्षता और न्याय हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है. ये तीनों कानून देश के हर नागरिक की स्वतंत्रता, मानव अधिकार और सबके साथ समान व्यवहार को सुनिश्चित करेंगे. ये कानून गुलामी की मानसिकता को मिटाने और औपनिवेशिक कानूनों से मुक्ति दिलाने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

नए कानून आजादी के अमृत महोत्सव के बाद के कालखंड में देश को एक नई दिशा दिखाने का कार्य करेगा. अब हमारी न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी होगी जो भारत द्वारा, भारत के लिए और भारतीय संसद द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार संचालित होगी. नए कानून नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ कानून व्यवस्था को भी और अधिक सुदृढ़ करेगी.

सीएम धामी ने कहा कि नए कानूनों में ई- एफ.आई.आर की सुविधा शुरू की गई है. अब न्यायालय पीड़ित को सुनवाई का अवसर दिए बिना मुकदमा वापस लेने की सहमति नहीं देगा. नए कानूनों में टेक्नोलॉजी के प्रयोग और फॉरेंसिंक विज्ञान को बढ़ावा दिया गया है. नई न्याय प्रणाली सभी को पारदर्शी और त्वरित न्याय देने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने का कार्य करेगी. नए कानूनों में ऑनलाइन व्यवस्था पर भी बल दिया गया है. नए कानूनों में सब कुछ स्पष्ठता और सरलीकरण के साथ समाहित किया गया है.

सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हमारे कानून आतंकवाद, संगठित अपराधों और आर्थिक अपराधों को पूरी तरह परिभाषित करेंगे. नए कानूनों में मॉब लिंचिंग को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है, भगोड़ों की गैरमौजूदगी में भी मुकदमा चलाने के लिए स्पष्ट प्रावधान किए गए हैं. साथ ही बहुत छोटे अपराधों के लिये सजा के रूप में सामुदायिक सेवा की शुरुआत एक क्रांतिकारी कदम है.

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड की जनता को न्याय दिलाने एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. नए कानूनों को लागू किये जाने हेतु राज्य सरकार ने पृथक रूप से 20 करोड़ रूपए की धनराशि का प्राविधान किया है. उन्होंने कहा आगे भी इन कानूनों के क्रियान्वयन कर्ता विभागों को इसके लिए राज्य सरकार से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा निश्चित ही तीनों कानूनों को उत्तराखंड पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करेगी.

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनपदों से अधिवक्ताओं, पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने भी तीन नए कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी.




Related Articles

Latest Articles

हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के सीएम, चुनें गए विधायक दल के नेता

0
हेमंत सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही...

हाथरस हादसे को बाबा नारायण ने दिया असामाज‍िक तत्‍वों की करतूत करार

0
हाथरस सत्‍संग के दौरान भगदड़ पर बाबा नारायण साकार हरि की पहली प्र‍त‍िक्रि‍या आई है. बाबा ने लोगों की मौत पर दुख जताया है,...

भारी बारिश के चलते 04 जुलाई को नैनीताल जिले के सभी स्कूल बंद, डीएम...

0
मौसम के करवट लेते ही उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का माहौल बना हुआ है. भारी बारिश को देखते हुए नैनीताल जिले...

सीएम धामी ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा, दिए अधिकारियों ये निर्देश

0
बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरों के मास्टर ड्रेनेज...

मध्य प्रदेश: नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत, इन विभागों को मिली बड़ी सौगात

0
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में नई सरकार का पहला बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें 2024-25 के लिए बजट राशि...

ICC T20 Ranking: हार्दिक पांड्या बनें नंबर वन ऑलराउंडर्स

0
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अब आईसीसी की ओर से नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है. टीम इंडिया...

हाथरस भगदड़ पर बोले सीएम योगी, ‘हाथरस की घटना बेहद दुखद, दोषियों को नहीं...

0
हाथरस भगदड़ मामले से पूरे उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम...

चम्पावत: सांप के काटने से बुआ-भतीजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

0
चम्पावत|टनकपुर के ग्राम नायकगोठ निवासी एक किशोर व उसकी बुआ को सांप ने काट लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के...

उत्तराखंड में अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें पूरी लिस्ट

0
उत्तराखंड शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. शासन ने मंगलवार को 15 आईएएस सहित कुल 17 अफसरों के तबादले कर दिए हैं....

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस भगदड़ मामला, दाखिल की गई याचिका

0
हाथरस| यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. अब ये...