पौड़ी गढ़वाल जिले में बस दुर्घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. सीएम धामी ने कहा, दुर्घटनास्थल के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें जुटी हैं. हम सभी सुविधाएं दुर्घटनास्थल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बचाव अभियान में स्थानीय ग्रामीण मदद कर रहे.
पौड़ी बस हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर सचिवालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे.
बस हादसे की जानकारी और रेस्क्यू कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे है मुख्यमंत्री धामी ने अपने कल के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए है.