बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की और उनका देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया.
जानकारी के लिए आपको बता दे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,पंतनगर के 35वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर राष्ट्रपति ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 1134 विद्य़ार्थियों को स्नातक और स्नात्कोत्तर डिग्री प्रदान की गई.
इस अवसर पर डिग्री प्रदान करने के अलावा मेधावी विद्यार्थियों को 11 स्वर्ण,11 रजत और 10 कांस्य पदक प्रदान किए गए. इस दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह,रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
अपने दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति मुर्मू बदरीनाथ धाम में दर्शनों के लिए कुछ देर में बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाली है.जहां राष्ट्रपति मुर्मू पूजा-अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति एमआई 17 हेलिकॉप्टर से जीटीसी हेलीपेड से सुबह 9:20 बजे बदरीनाथ हेलीपेड के लिए रवाना हो गई है,वह 10:20 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगी.
बुधवार को ही राष्ट्रपति मुर्मू 11:40 पर बदरीनाथ से रवाना होकर दोपहर साढे बारह बजे तक श्रीनगर हेलीपेड पहुंचेंगी. इसके बाद वह हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी.
इसके अलावा राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर गुरूवार को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगी और गुरूवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली के रवाना होंगी.