चमोली|गुरुवार को भराड़ीसैंण में रात्रि विश्राम करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के जरिए, स्थानीय लोगों से मेल मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी, बुधवार और गुरूवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) के दो दिवसीय दौरे पर रहे. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने यहां उत्तराखंड के लिए प्रस्तावित भू कानून पर उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया, वहीं पलायन निवारण आयोग की बैठक में भी पहाड़ में पलायन रोकथाम के प्रयासों पर मंथन किया, इसके बाद सीएम धामी ने रात्रि विश्राम भी यहीं किया. विधानसभा सत्र के अलावा पहली बार किसी सीएम धामी ने गैरसैंण में रात्रि विश्राम किया है.
इसके बाद गुरुवार सुबह सीएम धामी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर के आस पास मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया, साथ ही स्थानीय निवासियों से मिलकर, उनकी समस्याएं पूछी. इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.
सीएम धामी ने कहा कि सरकार भराड़ीसैंण (गैरसैंण) क्षेत्र में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने का प्रयास कर रही है. सरकार गैरसैंण के सर्वागीण विकास के लिए रोड मैप के साथ काम कर रही है.