सीएम धामी ने नगर निगम हल्द्वानी का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में तेजी लाने और स्ट्रीट लाइट सुधारने के दिए निर्देश

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को शीघ्र ठीक कराई जाए. साथ ही प्रतिदिन स्ट्रीट लाइटों की मॉनिटरिंग भी की जाए.

सीएम धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की आंतरिक मार्गों को हर हाल में 15 दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त किया जाए. उन्होंने कहा नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने सीएम धामी को बताया कि नगर निगम टैक्स की पारदर्शिता और आय को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बडौदा से एमओयू किया गया है. उन्होने बताया हाउस टैक्स एवं कामर्शियल टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया नगर के प्रत्येक भवन की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है जिससे आने वाले एक माह में सभी लोग अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर चैक कर आनलाइन भुगतान कर सकते है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article