उत्‍तराखंड

सीएम धामी ने किया मेजर जनरल जी.डी. बख्शी (से.नि.) द्वारा लिखित पुस्तक  ‘A history of Hinduism’ का विमोचन

मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टोंस ब्रिज स्कूल, देहरादून में मेजर जनरल जी.डी. बख्शी (से.नि.) द्वारा लिखित पुस्तक A history of Hinduism का विमोचन किया.

सीएम धामी ने इस अवसर पर अल्मोड़ा बस हादसे में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम धामी ने कहा कि मेजर जनरल जी.डी बक्शी (से.नि) की यह पुस्तक अवश्य पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. जी.डी बक्शी एक सैन्य अधिकारी के साथ महान राष्ट्रवादी और विभिन्न विषयों के जानकार एवं विचारक भी हैं. सामरिक मामलों के विशेषज्ञता के साथ ही उन्होंने सेना में अनेक विशिष्टाएं प्राप्त की.

सीएम धामी ने कहा कि A history of Hinduism पुस्तक, इतिहास, सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहरों को नई दृष्टि से प्रस्तुत करने का बेहतरीन प्रयास है. इस पुस्तक में हमारे महान धर्म की सांस्कृतिक परंपराएं, आत्मा की अभिव्यक्ति एवं विरासत का व्यापक और समावेशी उल्लेख किया गया है. पुस्तक में बताया गया है कि कैसे हमारी सभ्यता ने ज्ञान विज्ञान, दर्शन और आधुनिकता के माध्यम से समूचे विश्व को दिशा देने काम किया है. पुस्तक में युद्ध कला, वैदिक दर्शन, योग जैसी परंपराओं का उल्लेख करते हुए युवा पीढ़ी को उससे परिचित करवाने का कार्य किया है. उन्होंने कहा सनातन संस्कृति विश्व की सबसे पुरानी संस्कृति है. हमारे धर्म में अनेक पहलू ऐसे हैं जो हमें सबसे अलग और सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं.

सीएम धामी ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने ऐसे महान ग्रंथों की रचना की जो हमारी गहनता व्यापकता और वैज्ञानिकता के कारण प्रासंगिक है. इस पुस्तक में भारतीय सैन्य पुनरुत्थान का भी उल्लेख किया गया है. पुस्तक में स्वतंत्रता के बाद हमारे समाज को बांटने का काम करने वाली देश विरोधी शक्तियों का भी उल्लेख किया गया है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में एक मजबूत सरकार है. मोदी सरकार में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. दुनिया में भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है. आज हर बड़े विषयों पर पूरी दुनिया भारत के रुख का इंतजार करती है.

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संवारने का कार्य हो रहा है. इसी का परिणाम है कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. देश के अंदर तीन तलाक का अंत हुआ है. दुश्मन देश पर सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय, कश्मीर से धारा 370 को हटाने एवं सीएए को लागू करने जैसे अनेक निर्णय लिए गए हैं. सीएम धामी ने कहा राज्य में यूसीसी का विधेयक पारित हो गया है और बहुत जल्द लागू भी होने वाला है. हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा दून विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे से दूर रखकर नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में अपना योगदान देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना है.

इस अवसर पर मेजर जनरल जी.डी बक्शी (से.नि), चेयरमैन टोंस ब्रिज स्कूल विजय नागर एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

Exit mobile version