उत्‍तराखंड

देहरादून: सीएम धामी ने सुना विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायत और समस्याएं

Advertisement

देहरादून| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. सीएम धामी ने जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी जन समस्याएं आ रही हैं, उनका समयबद्धता से निस्तारण किया जाए.

सीएम धामी ने अधिकांश जन समस्याओं और शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया. कुछ जन समस्याओं को संबंधित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश सीएम धामी ने दिये हैं. जन समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान के लिए विभिन्न विभागों को भेजे गये पत्रों पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी सीएम धामी कार्यालय द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है.

सीएम धामी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता में रखा जाए.

सीएम धामी के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता एवं अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को रखा. सीएम धामी ने कहा कि सभी की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जायेगा.

सीएम धामी ने कहा कि लोगों को सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक रूप से न आना पड़े, सरकार द्वारा अधिकांश सेवाएं ऑनलाईन माध्यम से दी जा रही है. विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अपुणि सरकार पोर्टल के माध्यम से दी जा रही विभिन्न ई-सेवाओं का लाभ उठायें.

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को तहसील दिवस और बीडीसी की नियमित बैठकें करने के निर्देश दिये गये हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ब्लॉक, तहसील और जनपद स्तर पर ही जन समस्याओं का समाधान करवाना है. सभी जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्यदिवस में जनसुनवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.


Exit mobile version