अगले तीन तक उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को भारी से भारी बारिश की आशंका है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
धामी सरकार ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते 14 व 15 जुलाई को प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया है, इस संबंध में शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंच कर जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. जिलाधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीमों को प्रभावितों की हर संभव सहायता एवं जल निकासी हेतु त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया.