सीएम धामी ने किया आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर सीएम ने आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण किया. सीएम ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण किया एवं यात्रियों से बातचीत भी की.

आईएसबीटी में सफाई व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने निर्देश दिए कि आईएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की पूरी व्यवस्था की जाय. शौचालयों में स्वच्छता एवं पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. सीएम ने कहा कि जल्द ही आईएसबीटी का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा. यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आईएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की समुचित व्यवस्था की जाय. इस अवसर पर सीएम ने यात्रियों से बातचीत की.

सीएम ने कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक ली जाएगी. सीएम ने कहा कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाय.

आईएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाय. यह सुनिश्चित किया जाए की आईएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें. त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों की आवाजाही अधिक रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाय.

मुख्य समाचार

पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस...

Topics

    More

    Related Articles