उत्‍तराखंड

उधमसिंह नगर: सीएम धामी ने खटीमा में अस्थाई हेलीपैड का किया उद्घाटन

उधमसिंह नगर| गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन किया. हेलीपैड का उद्घाटन करने से पहले सीएम धामी ने पूजा-अर्चना की.

खटीमा में लोहिया हेड पर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है. इससे पहले 8 फरवरी को उत्तराखंड के सीएम ने हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया था. 28 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट की लागत 35.58 करोड़ रुपये और लेगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की लागत 3 करोड़ रुपये है.

सीएम ने पर्यटन और वन्य जीवों की पहचान के लिए बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए आवश्यक धनराशि की स्वीकृति की भी घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 नशा मुक्त देवभूमि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने की रजत जयंती होगी.

सीएम ने सुशीला तिवारी अस्पताल में आधुनिक कैथलैब स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अस्पताल में कैथलैब खुलने से हृदय रोगियों को आसानी से इलाज मिल सकेगा.

Exit mobile version