सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि तेजी से विकसित हो रहे उत्तराखंड में निवेश की व्यापक संभावना है. साहसिक पर्यटन, पावर जेनरेशन, एरोमेटिक, विनिर्माण, कृषि, उद्यान, हर्बल, आयुष एंड वैलनेस इत्यादि में निवेश की आभार संभावनाएं हैं. कहा कि हमने राज्य को निवेश डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए नीतिगत और ढांचागत दोनों स्तर पर बड़े सुधार किए हैं. काम शुरू करने में आसानी हो इसके लिए नियमावली में उसी अनुरूप सुधार किए हैं. अपराधमुक्त और भयमुक्त समाज के लिए अनेक सख्त वैधानिक प्रावधान किए हैं.

सड़क, रेल, हवाई अड्डा, रोपवे, संचार नेटवर्क का बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिससे राज्य एक सुरक्षित, सुगम और आकर्षक निवेश स्थल के रूप में भी तेजी से उभर रहा है. नीति आयोग की रैंकिंग भी इसी और इशारा करती है.

सीएम धामी ने आह्वान किया कि उत्तराखंड की पलायन जैसी विकट समस्या के समाधान के लिए अपनी मातृभूमि के किसी गांव – कस्बे को गोद लेते हुए उसको विकसित और संरक्षित करने का प्रण लें. उन्होंने कहा कि राज्य को आपकी योग्यता, अनुभव और तकनीकी ज्ञान की बहुत आवश्यकता है और राज्य की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को साकार करने में यह महत्वपूर्ण भी है.

सीएम धामी ने कहा कि यह सम्मेलन सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव का एक विशिष्ट महोत्सव भी है. हमारे प्रवासी उत्तराखंडी अपनी ईमानदारी, मेहनत और समर्पण के लिए देश-विदेश में सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं. कहा कि जिस तरह से देश-विदेश में भारत का नाम आप लोग रोशन कर रहे हैं इसी तरह से अपनी मातृभूमि उत्तराखंड का नाम भी रोशन करें.

सीएम धामी ने कहा कि हमने प्रवासियों से बेहतर समन्वय और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रवासी प्रकोष्ठ का भी गठन किया है. हम शीघ्र वेंचर फंड का भी प्रावधान करेंगे.

सीएम धामी ने कहा कि वर्ष 2025 उत्तराखंड के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. इस वर्ष राज्य अपना रजतोत्सव मना रहा है. आगामी 28 जनवरी से राज्य राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है. इसी माह समान नागरिक संहिता कानून लागू करने जा रहे हैं. हाल ही में हमने शीतकालीन पर्यटन की शुरुआत भी की है. जो राज्य की आर्थिक के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

उत्तराखंड के प्रवासियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उन्होंने भी बचपन में यहां की पगडंडिया नापी है. तब के और आज के उत्तराखंड में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. तब हमने रोजगार की तलाश में विदेश का रुख किया था. कहा कि आज बदलते उत्तराखंड में युवाओं को काम करने के लिए बहुत संभावनाएं है. क्योंकि आज उत्तराखंड ने बहुत से क्षेत्रों में विकास के बड़े मानक तय किए हैं.

प्रवासी उत्तराखंडी गिरीश पंत, अनीता शर्मा, देव रतूड़ी, विनोद जेठुडी, ए. के. काला और शैलेश उप्रेती ने अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की पहल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने और अपनी माटी के लिए कुछ करने का अवसर मिला है. हम सभी अपने अनुभव, तकनीक और ज्ञान से राज्य सरकार के साथ मिलकर पलायन की इस समस्या का बेहतर समाधान कर सकते हैं. कहा कि हम सभी प्रवासियों को राज्य के दूरस्थ क्षेत्र का कोई- ना – कोई गांव जरूर गोद लेना चाहिए. अपना गांव तो गोद ले ही सकते हैं. गांव गोद नहीं ले सकते तो कम – से – कम किसी बच्चे को ही गोद लें.

बहुत से प्रवासियों ने अपनी मातृभाषा में संबोधन किया जिससे मातृभूमि के प्रति उनका गहरा नाता दिखा.

सीएम धामी ने उत्तराखंड के विकास में अपना योगदान देने वाले तथा राज्य के गांव को गोद लेने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों गिरीश पंत, अनीता शर्मा, देव रतूड़ी, विनोद जेठुडी, ए. के. काला और शैलेश उप्रेती को सम्मानित भी किया.

सीएम धामी ने विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड ब्रांड से विक्रय किए जाने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.

प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, रंजीत कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सुमन, दीपेंद्र चौधरी, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी सहित संबंधित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मुख्य समाचार

देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव, जय शाह का लिया स्थान

असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने भारतीय क्रिकेट...

उत्तरखंड: पौड़ी में अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत-20 घायल

उत्तरखंड| पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर के...

देहरादून से प्रयागराज के लिए आज से फ्लाइट, जानिए किराया

देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर प्रयागराज के लिए 12...

31 मार्च तक नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगा फ्री राशन

भारत सरकार की ओर से देश के बड़े वर्ग...

Topics

More

    देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव, जय शाह का लिया स्थान

    असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने भारतीय क्रिकेट...

    देहरादून से प्रयागराज के लिए आज से फ्लाइट, जानिए किराया

    देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर प्रयागराज के लिए 12...

    बीपीएससी परीक्षा: बिहार बंद को लेकर छात्र युवा शक्ति सड़कों पर उतरे

    पटना| बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी...

    Related Articles