मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) को उत्तराखण्ड ब्रांड एम्बेसडर के रूप में सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने ऋषभ पंत को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंत को उत्तराखण्ड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने से खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
प्रदेश में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करने हेतु बेहतर माहौल बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुसार भारत हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर क्रिकेटर ऋषभ पंत को “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने की जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं!’