देहरादून| शुक्रवार 17 सितम्बर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस है. सीएम धामी शुक्रवार 47 साल के हो गए हैं. उत्तराखंड भाजपा सीएम धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है.
इसी क्रम में शुक्रवार देहरादून के घंटाघर से सीएम धामी ने संकल्प दौड़ में भाग लिया. सीएम ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.
अपने जन्मदिन पर देहरादून के घंटाघर पहुंचे सीएम धामी का सैकड़ों कार्यकर्ताओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देहरादून नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने घंटाघर से संकल्प दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपनी देवतुल्य देवभूमि की जनता का धन्यवाद करता हूं. साथ ही अपने अपने भाजपा नेतृत्व का भी धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि इस दिन पर मौके पर हम संकल्प लेते हैं कि हम भारत के श्रेष्ट राज्यों में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड से भ्रष्टाचार, नशा को दूर करेंगे. हम हर क्षेत्र में आगे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं के कुछ जरूरी निर्णय लिए हैं.
इन निर्णयों के बाद युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा. मैं उन्हें यकीन दिलाता हूं कि आने वाले भविष्य में युवा खुद को कभी ठगा महसूस नहीं करेंगे.
आगे वाले होने वाली सभी परिक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होंगी. किसी को कोई संदेह करने की जरुरत नहीं हैं.वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जन्मदिन की बधाई दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पावन देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई. बाबा केदारनाथ की कृपा आप पर बनी रहे.’