उत्‍तराखंड

अंकिता भंडारी मर्डर केस: उत्तराखंड के लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, राज्यपाल से मिले सीएम धामी

0

ऋषिकेश| अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लोगों का आक्रोश धीरे धीरे पूरे उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा है. ऋषिकेश, पौड़ी, देहरादून के बाद टिहरी में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

धनौल्टी में व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने कहा कि पहाड़ की बेटी के साथ जो अपराध किया गया है, उसके लिए आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सुबह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा.) गुरमीत सिंह से मिलकर उनको अंकिता भंडारी मर्डर केस के बारे में जानकारी दी और अबतक की जांच का अपडेट दिया.

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, सीएम धामी ने बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के संबंध में की जा रही कार्रवाई की जानकारी राज्यपाल को दी.

सीएम ने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जघन्य अपराध पर शोक व्यक्त करते हुए गवर्नर ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version