उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में अवैध मदरसा और नमाज तोड़ने गई टीम पर हमला, सीएम धामी ने बुलाई आपात बैठक

Advertisement

हल्द्वानी|मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा में सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने गई टीम पर हमला हो गया. देखते ही देखते फायरिंग आगजनी और पथराव होने लगा.

घटना में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए चार कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स बुलाई गई है. साथ ही इंटरनेट सेवा बंद करने की तैयारी की जा रही है. इस सबके बीच सीएम धामी ने आपात बैठक बुलाई.

गुरुवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में नजूल भूमि में बने मदरसा व नमाजस्थल को तोड़ने पहुंची. प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस बल भी मौजूद थे लेकिन जैसे बुलडोजर चलना शुरू हुआ. चारों तरफ से पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई. जहां-तहां पुलिस से लेकर मीडियाकर्मियों के वाहन जला दिए गए. अलग-अलग जगहों पर पथराव होने लगा.

गांधी नगर क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी भीड़ के बीच में फंस गई. हालांकि स्थानीय युवक ने उसे तत्काल अपने घर पर शरण दी. भीड़ बनभूलपुरा थाने की तरफ पहुंच गई और थाने के बाहर रखे वाहन आग के हवाले कर दिए गए और वहां भी पथराव शुरू कर दिया. दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इस घटना में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी समेत 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल व डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया जा रहा है.



Exit mobile version