मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और वह आज जो भी हैं, कार्यकर्ताओं के बूते ही कार्य कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी ने पहली बार हरिद्वार में निकायों में परचम लहराया. अब लोकसभा की पांचों सीटों पर भाजपा जीत दोहराएगी. मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान के तहत सभी कार्यक्रम सांसद केंद्रित होंगे. ऐसा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव, बागेश्वर विस उपचुनाव, स्थानीय निकायों के चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है.
प्रदेश कार्यसमिति का एजेंडा तय हुआ
24 मई को जिला कार्यसमिति की बैठकों में सांसद भी शामिल होंगे. अभियान के दौरान उनके प्रवास होंगे. उन्होंने कहा कि महा जनसंपर्क अभियान की व्यापक सफलता का दारोमदार सांसदों पर होगा. उन्होंने सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे अभियान की व्यापक सफलता में सहयोग करें. भट्ट प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे. इसमें शनिवार को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति का एजेंडा तय हुआ.
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के अब तक हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी. प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने अभियान के बारे में जानकारी दी. प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. उनके अलावा केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, भाजपा शासित निकायों के अध्यक्ष व जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे.
सर्वे ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए राजधानी में भाजपा के दिग्गज नेता जुटे हैं. हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुघ, सह प्रभारी रेखा वर्मा व सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व सहप्रभारी, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया व सह मीडिया प्रभारी समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले पीएम मोदी की सरकार ने नौ साल का कालखंड पूरा किया है. इसमें अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं. इन फैसलों से आम जनता, गरीब, पिछड़े व समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति को लाभ मिला. उन सभी के हितों में कार्यक्रम बनाए गए. इन सभी को लेकर हम लोकसभा और विधानसभा स्तर पर लोगों के बीच जाएंगे. कई कार्यक्रम बैठक में तय हुए हैं. प्रदेश की जनता ने लगातार दो चुनावों में भाजपा को लोस की पांचों सीटें जिताई हैं. इस बार भी सबके आशीर्वाद के लिए लोगों के बीच जाएंगे. लोगों का उत्साह बता रहा है कि भाजपा पांचों सीटें जीतेगी.
लोकसभा स्तर पर महा जनसंपर्क अभियान में कब-क्या
एक से पांच जून- प्रेस वार्ताएं व लोकसभा सोशल मीडिया मीट
एक जून से 20 जूनः विस स्तर पर 75 विशिष्ट व्यक्ति व परिवारों से संपर्क
पांच से 10 जूनः विस स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन
छह से 10 जून- लोकसभा स्तर पर व्यापारी सम्मेलन
10 से 12 जून- लोकसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम
10 से 15 जून- विस स्तर पर संयुक्त मोर्चा सम्मेलन
15 से 20 जून- विस स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन
21 जून- विस स्तर पर योग दिवस
23 जून- बूथ स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस