कुमाऊं अल्‍मोड़ा

कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के लाल ने देश के लिए जीता गोल्ड, पीएम मोदी और सीएम धामी ने दी बधाई

सोमवार को भारतीय बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया. लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के फाइनल में मलेशिया एंग जे यॉन्ग को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है. उनका राष्ट्रमंडल खेलों में यह पहला पदक है.

लक्ष्य सेन की जीत के बाद पीएम मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी. सीएम धामी ने लिखा ‘ लक्ष्य सेन ने ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा किया है. हमें उन पर गर्व है.’

पीएम मोदी ने लिखा ‘बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. लक्ष्य ने राष्ट्रमंडल खेल में शानदार खेला और फाइनल के दौरान उत्कृष्ट प्रर्शन किया. वह भारत की शान हैं. उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं’.




Exit mobile version