उत्‍तराखंड

5 दिन में दूसरी बार सीएम धामी पहुंचे दिल्ली, फिर शुरू हुई कैबिनेट विस्तार की अटकलें

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम धामी के अचानक दिल्ली जाने पर एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है. ‌ 5 दिन पहले भी मुख्यमंत्री दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. ‌ तब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. ‌चर्चा है कि उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की फाइनल मुहर लग सकती है. ‌

हालांकि राज्य कैबिनेट में कुल 11 मंत्री बनाए जा सकते हैं. लेकिन अभी वर्तमान कैबिनेट में केवल आठ ही मंत्री हैं. ऐसे में राज्य कैबिनेट में अभी भी तीन मंत्रियों की जगह है. हालांकि अभी कब कैबिनेट विस्तार होगा, इसकी कोई स्पष्ट सूचना नहीं है.

आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसखंड कॉरिडोर को लेकर मंत्री जी किशन रेड्डी को जानकारी दी.

इसके अलावा पर्यटन के जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी उन्होंने पर्यटन मंत्री से चर्चा की. इससे पहले सीएम धामी ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री मुख्य सेवक सदन में सेवा पखवाड़ा 2022 के तहत ‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं स्वच्छता पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के ‘स्वच्छता दूतों’ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनकी संकल्पशक्ति और प्रयासों ने राज्य में स्वच्छता का एक नया अध्याय लिखा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version