उत्‍तराखंड

देशवासियों ने अमन और चैन के लिए उठाए हाथ, ईद की नमाज अदा की, देखें उत्तराखंड की ये दिलचस्प तस्वीरें

चांद के दीदार के बाद बृहस्पतिवार को ईद उल फितर का त्योहार माने गया। पछवादून क्षेत्र में मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदमंदों ने भाईचारे का पैगाम दिया और ईद की नमाज अदा की। साथ ही लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। नवाबगढ़, सेलाकुई, सहसपुर, जीवनगढ़, ढकरानी, कुल्हाल, केदारावाला, रामपुर, डाकपत्थर, हरिपुर आदि जगहों की मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की गई।

उसके बाद में लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के दौरान, क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और मस्जिदों और ईदगाह के आसपास जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा।

Exit mobile version