उत्‍तराखंड

चारधाम: यमुनोत्री में भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त, मसूरी में भी 80% आई पर्यटकों की कमी

0

उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावित हो गया। यमुनोत्री में दो घंटे की भारी बारिश के बाद जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

यमुनोत्री धाम, खरशालीगांव, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, और फूलचट्टी जैसे क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि बड़कोट तहसील के निचले इलाकों में भी तेज बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई।

यमुनोत्री धाम से स्थानीय निवासी राहुल उनियाल और सुरेश नौटियाल ने बताया कि बारिश ने धाम के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है और श्रद्धालुओं को बारिश से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही, रुड़की में भी बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसने यातायात और दैनिक गतिविधियों को प्रभावित किया है।

जुलाई से लगातार बारिश के चलते मसूरी में 80 फीसदी पर्यटकों की आई है। रिक्शा चालकों, होम स्टे , होटलियर की आर्थिकी पर बुरा असर पड़ा है।

Exit mobile version