उत्‍तराखंड

रुद्रप्रयाग के डूंगरी मोटरमार्ग पर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत और चार घायल

Advertisement

रुद्रप्रयाग में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई, जिससे एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की वजह से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना सुबह लगभग छह बजे की है जब डूंगरी गांव से एक परिवार कार (uk13A 4341) में सवार होकर रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुआ था। यात्रा के दौरान, डूंगरी मार्ग पर उनकी कार एक गंभीर हादसे का शिकार हो गई। किसी ने तुरंत घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में जाकर देखा तो दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे में कलपेश्वरी(58) पत्नी बुद्धि लाल और आरती(24) पुत्री जितपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जितपाल(50) पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल(70) पुत्र हीरु लाल, देवेश्वरी देवी(45) पत्नी जितपाल पूजा(27) पुत्री जितपाल घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, देवेश्वरी देवी की हालत गंभीर है।

Exit mobile version