उत्‍तराखंड

सात राज्यों उपचुनाव के नतीजे आज, एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर

0

सात राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इन 13 सीटों के चुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला कोई चुनाव था जहां एक बार फिर सीधी टक्कर NDA बनाम इंडिया गठबंधन के बीच था.

पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की ​​रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में 10 जुलाई को मतदान हुआ था.

यह उपचुनाव मौजूदा विधानसभा सीटें विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली होने कारण कराए गए हैं. उपचुनाव के परिणाम के पल पल के अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.

Exit mobile version