उत्‍तराखंड

रुड़की: यात्रियों से भरी बस पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराई-एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल

Advertisement

रुड़की| दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार डबल स्टोरी प्राइवेट वॉल्वो बस नारसन बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट से टकराते हुए पलट गई है. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चौकी पर तैनात एक होमगार्ड समेत 6 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे बस दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही थी. जैसे ही बस नारसन बॉर्डर के सभी पहुंची तो बॉर्डर पर बनी पुलिस चौकी चेक पोस्ट को टक्कर मारते हुए पलट गई और चौकी ढह गई. घटना के बाद से ही बस ड्राइवर मौके से फरार है. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

चौकी पर तैनात होमगार्ड नरेश भी मलबे में दब गए. आसपास के लोगों और रहागीरों ने होमगार्ड को मलबे से निकाला. जिसके बाद बस की छत पर लगे वेंटीलेशन व आगे और पीछे टूटे हुए शीशों के रास्ते से सवारियों को बाहर निकाला गया. जानकारी मिलने पर मंगलौर कोतवाली में तैनात एसएसआई धर्मेंद्र राठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

Exit mobile version