देहरादून| बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. चुनाव अधिकारी ने महेन्द्र भट्ट के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की है. जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
चुनाव अधिकारी ने इसकी घोषणा कीष बता दें कि महेंद्र भट्ट ने 15 फरवरी को चार सेटों में नामांकन दाखिल किया था. उनके अलावा किसी दल या निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था.
उत्तराखंड बीजेपी मुख्यालय में महेन्द्र भट्ट का अभिनंदन कार्यक्रम किया जाएगा. बता दें कि उनका जीतना पहले से ही तय माना जा रहा था.