उत्‍तराखंड

भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिली बागेश्वर उपचुनाव में जीत, कांग्रेस को झटका

बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की धमक कायम रही। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास में जीत हासिल की। हालांकि शुरुआती रुझान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कड़ा मुकाबला चल रहा था।

बता दे कि 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत पड़े। कांग्रेस के बसंत कुमार को  28685 वोट मिले। जबकि यूकेडी  के अर्जुन देव को  821, एसपी के भगवती प्रसाद को 608, यूपीपी के भागवत कोहली को 258 मत मिले। जबकि 1189 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। 

Exit mobile version