उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. हालांकि बीजेपी ने अभी मेयर पद के कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने हल्द्वानी, श्रीनगर और काशीपुर के लिए मेयर पदों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
शुक्रवार को भाजपा ने जिले की पांचों नगर पालिका और एकमात्र नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारों की सूची रात करीब 10 बजे जारी की. वहीं कांग्रेस ने कुछ समय बाद मेयर के साथ ही चार नगर पालिका अध्यक्ष पदों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तय करने में सामान्य कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी है. वर्षों की मेहनत और संगठन हित में किए गए कार्यों टिकट के लिए पैमाना साबित हुए. पार्टी ने 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं.
कांग्रेस ने भी कैंडिडेट चुनने में बहुत सावाधानी बरती है. कांग्रेस ने काशीपुर नगर निगम मेयर पद के लिए संदीप सहगल, हल्द्वानी से ललित जोशी और श्रीनगर से मीना रावत को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने 30 नगर पंचायतों, और 18 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए हैं. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने पहली सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी संगठन द्वारा निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को अगली सूची जारी की जाएगी.
बता दें कि नगर निकायों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर रखी गई हबै जबकि 23 जनवरी को मतदान की तिथि तय है. नजीते 25 जनवरी 2025 को आएंगे.