उत्‍तराखंड

उत्तराखंड का लाल लद्दाख में शहीद, मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान हादसा

Advertisement

पौड़ी| लद्दाख में टी- 72 टैंक के नदी को पार करते समय जल स्तर बढ़ने में हुए हादसे में उत्तराखंड निवासी जवान भूपेंद्र सिंह नेगी भी शहीद हुए हैं.

जानकारी के अनुसार सेना के जवान मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद शुक्रवार देर रात T-72 टैंक से लौट रहे थे. सासेर ब्रांगसा में जवान टैंक से श्योक नदी पार कर रहा थे. अचानक आई बाढ़ में टैंक नदी में बह गया. इस हादसे में सेना के पांच जवान शहीद हो गए.

भूपेंद्र मूलरूप से पौड़ी जिले में पाबौ ब्लॉक के विशल्ड गांव के रहने वाले थे. इस खबर के बाद से जवान के घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज गांव पहुंच सकता है.

मिली जानकारी के मुताबिक थे. शहीद जवान भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी बच्चों के साथ देहरादून रहती है. उनके पिता भी उन्हीं के साथ रहते हैं. जबकि उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है. उनके शहीद होने की सूचना के बाद गांव के लिए रवाना हो गए हैं.

Exit mobile version