मंगलवार शाम को भीमताल के धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल के पास एक गधेरे में एक फौजी नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। फौजी युवक को डूबते देख उसके साथी दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश में गधेरे में छलांग लगाई, लेकिन पानी के बहाव में वह लापता हो गया। इस घटना की सूचना साथी दोस्तों ने तुरंत जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही धारी तहसील की टीम, पुलिस, एसडीआरएफ और फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण युवक का पता नहीं चल सका।
बमेटा पुल के पास गधेरे में हिमांशु देफौटिया अपने चार दोस्तों के साथ नहा रहा था। उसी समय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने वहां आकर सभी को चेतावनी दी कि पानी का बहाव बहुत तेज है और उन्हें नहाने से मना किया। उसके कहने पर चार दोस्त तो वापस आ गए, लेकिन हिमांशु ने उनकी बात अनसुनी कर गधेरे में नहाना जारी रखा।
अचानक पानी का बहाव बहुत तेज हो गया और हिमांशु बह गया। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर हिमांशु उस बुजुर्ग की बात मान लेता, तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती।
एसडीएम ने बताया कि सभी लोग कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में है जो दिल्ली में तैनात है। एसडीएम ने कहा कि घटना के बाद राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर यूनिट और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा होने के चलते पता नहीं चल पाया है। एसडीएम ने कहा कि बुधवार की सुबह भी युवक की खोजबीन की जाएगी।