सोमवार को बदरीनाथ मंदिर और आसपास की पूरी घाटी में भारी बर्फबारी हुई है. इससे पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपटी दिख रही है.
बदरीनाथ घाटी में हुई भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हो गई हैं. बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले दिनों शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं.
प्रदेश के चमोली इलाके में भी सोमवार को भारी बर्फ गिरी है. इससे पूरा इलाका बर्फ से ढक गया है. लोगों को घरों के अंदर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला के नारकंडा में भी रविवार रात से भारी बर्फबारी हो रही है. सोमवार सुबह भी यहां बर्फबारी जारी रही.