नन्दप्रयाग| बद्रीनाथ नेशनल हाइवे मार्ग नंदप्रयाग – मैठाणा के बीच परथाडीप पुलिया के करीब 50 से 80 मीटर राष्ट्रीय राजमार्ग पूरा साफ हो गया है . कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. उन्हें दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है.
बारिश बहुत ज्यादा न होने के बाबजूद ऑलवेदर रोड के इतने बड़े हिस्से का इस तरह भरभरा कर गिर जाने के पीछे बेहद घटिया निर्माण को जिम्मेदार माना जा रहा है. जबकि अभी बरसात अपने शुरुआती चरण में. और बदरीनाथ मार्ग जगह-जगह टूट रहा है. फिलहाल इस मार्ग से आवाजाही बिल्कुल ठप्प हो गई है .
चमोली से नंदप्रयाग तक वैकल्पिक मार्ग चमोली – कोठियालसैंण – सैकोट होते हुए नंदप्रयाग पहुंचता है. जो कि अलकनंदा के दूसरे ओर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के समानांतर है. और दूरी भी लगभग एक समान है. इसलिए बदरीनाथ जोशीमठ के अलावा जनपद चमोली मुख्यालय गोपेश्वर के लिए आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से सुचारू रहेगी .