देहरादून: मसूरी में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

देहरादून|…. रविवार दोपहर मसूरी लाइब्रेरी मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

बस में करीब 39 यात्री सावर से जिनमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए 108 एबुंलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. वहीं, एक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास ये हादसा हुआ. वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते हुए आईटीबीपी के जवान और मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची.

इस हादसे घायल करीब 10 लोगों को मसूरी स्थित आईटीबीपी के अस्पताल भेजा गया है. जबकि, कुछ का इलाज मसूरी उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बस में करीब 39 लोग सवार थे. जिनमें से अधिकांश लोगों को चोटें आई है. सूचना मिलने पर डीएम देहरादून सोनिका सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद वह घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं.

हादसे को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि घटना ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर दूसरे सड़क पर जा गिरी. बसे में 39 लोग सवार थे. हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बनी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल याैत्री को हायर सेंटर रेफर किया गया है.जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि बस में 39 पैसेंजर थे. एसडीएच में 11 घायलों को भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर होने की वजह से एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी 10 घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है.












मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles