Ankita Bhandari Murder Case: पहली बार पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी कोटद्वार कोर्ट में पेश

शनिवार को अंकिता भंडारी मर्डर में पहली बार पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को कोटद्वार कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट परिसर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मांग की जांच के दौरान आए ‘वीआईपी गेस्‍ट’ के नाम का खुलासा किया जाए.

लगभग 8 महीने पहले हुए अंकिता भंडारी मर्डर में पुलकित आर्य, अंकित गुप्‍ता और सौरभ आरोपी थे. इन तीनों की ही निशानदेही पर अंकिता भंडारी का शव चीला बैराज से बरामद किया गया था. आज पहली बार अंकिता की हत्‍या के मामले में तीनों को कोटद्वार कोर्ट में पेश किया गया है.

अंकिता भंडारी यमकेश्‍वर के वनांतरा रिजॉर्ट में रिसेप्‍शनिस्‍ट थी. 19 सितंबर 2022 को वह लापता हो गई थी. इसके बाद एसडीआरएफ ने 24 सितंबर को चीला पॉवर हाउस नहर से अंकिता भण्डारी का शव बरामद किया. बाद में इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित को जेल भेज दिया गया था.

इस मामले में बीजेपी नेता का बेटा पुलकित मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस केस की जांच के लिए डीआईजी कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी.


मुख्य समाचार

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles