अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला: परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, सामने आई ये वजह

आज यानी कि रविवार को अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया जाना था पर शुरुआती पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है उनका कहना है कि जब फोरेंसिक जांच हो जाएगी उसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में फैले आक्रोश के बीच आज रविवार को अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर में आईटीआई घाट पर होना था.

अंकिता भंडारी के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा, ‘जब तक उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं दी जाती, हम उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हमने उसकी प्रोविजनल रिपोर्ट में देखा कि उसे पीटा गया और नदी में फेंक दिया गया. लेकिन हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’

अंकिता भंडारी की प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. तीन डॉक्टर्स के पैनल ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक अंकिता के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ये सभी निशान मौत से पहले के हैं.

हालांकि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई. लेकिन इतना तो साफ है कि आरोपियों ने अंकिता को बेरहमी से पीटा और उसके बाद नहर में फेंक दिया. डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आएगी.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles