हरिद्वार में हालत बेकाबू, अराजकतत्वों ने पुलिस और उमेश कुमार के समर्थकों पर किया पथराव

हरिद्वार में हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस और उमेश कुमार के समर्थकों पर पथराव कर दिया. जिसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.

बता दें लक्सर में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर महापंचायत बुलाई गई थी. हालांकि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने महापंचायत को स्थगित कर दिया था. बावजूद इसके विधायक के समर्थक बड़ी संख्या में महापंचायत के लिए लक्सर पहुंच रहे थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने विधायक उमेश कुमार के कार्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने का प्रयास किया.

बैरिकेड लगे होने के बावजूद भी भीड़ उमेश कुमार के कार्यालय तक पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए उमेश कुमार के समर्थकों पर लाठीचार्ज किया. बेकाबू भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घायल हो गए. विधायक के समर्थकों का कहना है कि वह शांति से सर्व समाज की बैठक के लिए लक्सर पहुंचे थे. इस बीच पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

वहीं एसपी देहात शेखर चंद सुयाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की व्यवस्था की गई है. ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि आज की महापंचायत समाप्त होने के बाद मामला थम चुका है. आगे इस तरह की कोई भी गतिविधियां पैदा नहीं होने दी जाएगी. हालांकि पथराव करने वाले अराजकतत्वों की पहचान की जा रही है.

मुख्य समाचार

Ind Vs Eng: टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20, ली 3-1 की अजेय बढ़त

शुक्रवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में...

राशिफल 01-02-2025: फरवरी माह के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-:आज का दिन आपके लिए विशेष रहेगा. आप अपने...

Topics

More

    Ind Vs Eng: टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20, ली 3-1 की अजेय बढ़त

    शुक्रवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में...

    Related Articles