उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के सोबला में बादल फटने की घटना, धौलीगंगा नदी में जमा हुआ मलबा

0

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया. साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान घटना स्थल का निरीक्षण किया.

थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है.

गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version