उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बीच प्रदेश कार्यालय में मुलाकात हुई. इस मुलाकत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सतपाल महाराज अचानक भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से बंद कमरे में मुलाकात की.
सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि जिस तरह से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा चल रही है इसको लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई है.
चार धाम यात्रा को लेकर भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस समय चार धाम यात्रा अपने चरम पर है. बड़ी संख्या में चार धाम में यात्री पहुंच रहे हैंं. सतपाल महाराज ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा की बताते हुए कहा कि अब तक चार धाम में 28 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो रिकॉर्ड संख्या है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह चार धाम यात्रा पर आने से पहले मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा करें.
सतपाल महाराज ने कहा कि तूफान अब धीरे-धीरे आगे बढ़़ रहा है. इसका असर भी आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं से मौसम को लेकर सावधान रहने की अपील की गई है.