कुमाऊं अल्‍मोड़ा

अल्मोड़ा-नैनीताल मार्ग में क्वारब पुल पर आया भारी मलबा, आवाजाही पूरी तरह बंद

हल्द्वानी| अल्मोड़ा-नैनीताल नेशनल हाइवे के पास क्वारब पुल पर पहाड़ी से भारी मलबा आ गया है. जिस कारण नेशनल हाइवे पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.

जिसकी वजह से मार्ग पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन की ओर से पुल से ठीक पहले बेरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डाइवर्ट कर दिया गया है. हाइवे के बंद होने के कारण दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई. सैंकड़ों वाहन यहां जाम में फंसे हुए हैं. फिलहाल पुलिस प्रशासन की ओर से गंभीर हालात को देखते हुए फिलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया गया है.

Exit mobile version