नैनीताल जिले में भारी बारिश का अनुमान, 01 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

हल्द्वानी| कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है.

इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.

मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी किया है. 1 अगस्त गुरुवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे. प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी. यही नहीं जिला अधिकारी ने आपदा कंट्रोल विभाग के साथ-साथ सभी मशीनरींयों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है.

साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिले में कई जगहों पर सड़क पर मालवाने से ग्रामीण मार्ग बंद हो चुके हैं.


मुख्य समाचार

कांग्रेस का आरोप: पाहलगाम हमला खुफिया विफलता और सुरक्षा चूक का नतीजा

कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस...

कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

विज्ञापन

Topics

More

    कश्मीर हमले पर गरजे मोदी: “हमलावर कहीं भी हों, ज़मीन खोदकर निकालेंगे”

    जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पाहलगाम में हुए आतंकी...

    Related Articles