उत्‍तराखंड

हरिद्वार जिले में आज से सात दिन के लिए बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल, जानिये वजह

Advertisement

हरिद्वार में कावड़ यात्रा के मद्देनजर यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद किया जा रहा है. वहीं इसी को देखते हुए निजी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है लेकिन सरकारी स्कूलों की कोई तैयारी नहीं है.

कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के आदेशों के क्रम में 20 से 26 जुलाई तक समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.

इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें 26 जुलाई तक बंद रहेंगी. मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर रहेगा. हालांकि, शराब की बिक्री पर रोक नहीं है. डीएम ने पुलिस को आदेश का सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.

Exit mobile version