कांवड यात्रा 2024: कांवड यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, इन नियमों का करना होगा पालन

देश में अगले महीने से कांवड यात्रा शुरू हो रही है. हर साल करोड़ों लोग कांवड़ लेने लिए हरिद्वार जाते हैं. साथ ही वहां से जल लाकर जलाभिषेक करते हैं. आपको बता दें कि इस बार कांवड यात्रा 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू हो रही है. सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया जाता है. पंडितों के मुताबिक इस बार अधिकमास के दो मासिक शिवरात्रि होंगी. पहली शिवरात्रि 15 जुलाई को होगी और जल का समय 16 जुलाई को सुबह 12:11 बजे से 12:54 बजे के बीच होगा. कांवड यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

पहचान पत्र होना जरूरी
विगत साल की तरह इस बार बिना पहचान पत्र के किसी भी कांवडिये को हरिद्वार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बार डीजे पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं है. भक्त किसी भी टाइम डीजे बजा सकते हैं. कांडव की ऊंचाई 12 फिट तय की गई है. इससे ऊंची कांवड अलाउड नहीं होगी. कांवड़िए अपने साथ भाले या त्रिशूल जैसे नुकीले सामान नहीं लेकर चल सकेंगे. इन पर पूर्णत: प्रतिबंद लगाया गया है. वहीं कांवड मार्ग पर जगह-जगह पुलिस पिकेट बनाई गई है. ताकि कोई भी असमाजिक तत्व सक्रिय न हो सके.

जिला कलेक्ट्रेट से बनवाएं आईडी
यदि किसी भक्त के पास आईडी नहीं है तो अपने जिले के कलेक्ट्रेट जाकर आवेदन करें. आपको कुछ ही घंटों में आईडी मिल जाएगी. इस बार कांवड यात्रा में भारी भीड़ का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसलिए बिना आईडी के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी. डाक कांवड वाले वाहनों की स्पीड 20 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा नहीं होना चाहिए. क्योंकि कई बार ये स्पीड़ भी दुर्घटना का कारण बन जाती है. उत्तराखंड पुलिस के 500 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे हुए हैं जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के लगभग 1000 कैमरे सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि 333 सीसीटीवी कैमरे केवल हरिद्वार के मेला क्षेत्र में लगे हुए हैं.

कांवड़ यात्रा कब होती है?
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, यह पवित्र यात्रा जुलाई और अगस्त माह के मध्य ही संपन्न होती है. हालांकि, बिहार और झारखंड राज्य में सुल्तानगंज से देवघर तक की कांवड़ यात्रा कांवड़ियों द्वारा पूरे साल की जाती है. लेकिन हरिद्वार की कांवड यात्रा का बहुत ही महत्व होता है. करोड़ों लोग आस्था के लिए जल लेकर आते हैं साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles