उत्‍तराखंड

भारत बंद के एलान के बीच उत्तराखंड में भी अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान तैनात

0

अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. आज प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद के एलान किया है. जिसके चलते बिहार-झारखण्ड में हाई अलर्ट है. इसको देखते हुए उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को रुड़की नारसन क्षेत्र में युवाओं के अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. रेलवे स्टेेशनों पर हो रहे आंदोलन और आगजनी की घटना को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है. योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ऋषिकेश अनिल कुमार ने बताया कि योगनगरी रेलवे स्टेशन और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर आने जाने वाले युवाओं पर नजर रखी जा रही है. सभी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version