उत्‍तराखंड

अमरनाथ यात्रा के दौरान आई आपदा में फंसे खटीमा के 12 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

सीएम धामी
Advertisement

खटीमा| अमरनाथ यात्रा के दौरान आई आपदा में फंसे खटीमा के 12 लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू किया गया. जिस समय आपदा आई उस समय श्रद्धालु घटना स्थल से कुछ दूरी पर थे. बताया जा रहा है कि इनका सामान आपदा की भेंट चढ़ गया है. पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं. 12 लोगों को रेस्क्यू कर बीएसएफ के बेस कैंप पहुंचाया गया है.

पूर्व विधायक राणा ने बताया कि उनके पास सुबह के समय फोन आया कि खटीमा के 12 लोग आपदा में घिरे हुए हैं. सूचना मिलते ही उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की. उनसे बात करने के बाद उन्होंने सचिव अभिनव कुमार से बात हुई.

अभिनव कुमार ने रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से बात की और बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से 12 लोगों को रेस्क्यू कर वहां से सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. इस समय उनके पास सिफ मोबाइल फोन है. उनका सामान कहां है. अभी पता नहीं चल रहा है. डॉ. राणा ने बताया कि जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

उनमें भुवन जोशी, कमान जेठी, मुकेश गुप्ता, नवीन मित्तल, अवधेश मौर्य, अनिल प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापति, अंकुर गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेश कुमार, नरेन्द्र चन्द्र, यतेन्द्र गुम्बर हनी, राहुल सक्सेना थे. डॉ. राणा ने इस रेस्क्यू के लिए सीएम व रक्षा राज्यमंत्री का आभार जताया.





Exit mobile version