कांवड़ मेला संपन्न: 13 दिन बाद धार्मिक नगरी हरिद्वार ने ली राहत की सांस, यातायात व्यवस्था फिर पटरी पर लौटी

आज धार्मिक नगरी हरिद्वार ने कई दिनों बाद जाम से राहत की सांस ली, पुलिस प्रशासन भी सुकून महसूस कर रहा है. ‌‌ पिछले 13 दिनों से हरिद्वार जाम के झाम में जकड़ा हुआ था. धार्मिक नगरी में जाम की वजह रही कांवड़ यात्रा में उमड़ा हुजूम.

14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिससे हरिद्वार की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई थी. हालांकि पुलिस प्रशासन हर रोज निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने में लगे हुए थे. लेकिन इस बार शिव भक्तों की आस्था प्रशासन के इंतजामों पर भारी पड़ गई.

मंगलवार को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का सकुशल समापन हो गया. जिसके बाद कांवड़ मेले में लगे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली . हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की व्यवस्था संभाले डीएम विनय शंकर पांडे ने स्थानीय लोगों की भी सराहना की.

बता दें कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान कई बार हरिद्वार शहर में भीषण जाम दिखाई दिया. जिससे लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. आखिरकार हरिद्वार का जनजीवन एक बार फिर से सुचारू हो गया है. ‌13 दिन तक चली कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हाईवे से लेकर शहर के यातायात की स्थिति सामान्य हो रही.

पहले की ही तरह आमजन अब हर जगह आसानी से आ जा सकेंगे. 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का असर शहरवासियों के जनजीवन पर पड़ा . एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अब सभी प्रतिबंध हट जाएंगे. कांवड़ मेला के लिए लगाई गई अब तक पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी अब लौटना शुरू हो गई है.

यूपी-उत्तराखंड की सरकारों के साथ पुलिस प्रशासन को भी राहत

बता दें कि कांवड़ यात्रा मंगलवार को श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाकर संपन्न हुई. दो साल से कांवड़ मेला नहीं हुआ था. इस बार बड़ी संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी पहुंचे. कांवड़ मेला के प्रभारी बीएल भारती ने बताया, 3.80 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटे.

कांवड़ियों की भारी भीड़ से हरिद्वार-दिल्ली हाईवे तक जाम हो गया. पुलिस के अनुसार, अंतिम दिन 40 से 45 लाख शिव भक्त जल भरकर गंतव्य की ओर रवाना हुए. दावा है कि अभी तक करीब 4 करोड़ कांवड़िए जल भरकर रवाना हो चुके हैं.

बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए थे कि कांवड़ियों को रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राजधानी देहरादून से हर रोज मॉनिटरिंग कर रहे थे. सीएम धामी सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए पिछले बुधवार को हरिद्वार भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने कांवड़ियों के चरण धोकर स्वागत भी किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ, सहारनपुर और बागपत में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने भी कांवड़ियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर यूपी और उत्तराखंड की सरकारों के साथ पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल में ली आखिरी सांस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो...

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles