उत्‍तराखंड

नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार, हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं तार

नैनीताल| नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को एसटीएफ की टीम ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. बम ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन की होना बताया है.

बता दें नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा ‘We will blast bomb in different parts of nanital within 24 hours all the bombs will blast एवं Hijbul Mujahideem takes the responsibility’ दो धमकी भरे संदेश मिले थे.

जिसके बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी. आरोपित के खिलाफ नैनीताल के थाना तल्लीताल में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद आरोपित युवक को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपित युवक की पहचान नितिन शर्मा पुत्र स्व सुरेन्द्र शर्मा निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नाम खालिद रख लिया था.

https://twitter.com/uttarakhandcops/status/1696854144513089996
Exit mobile version