उत्‍तराखंड

चमोली के पज्याणा मोटर मार्ग पर हादसा, JCB पर सड़क निर्माण के दाैरान गिरी चट्टान, चालक की मलबे में दबकर मौत

Advertisement

चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र में पज्याणा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। अचानक एक पहाड़ी से बड़ी चट्टान सड़क पर गिर पड़ी, जिससे निर्माणाधीन स्थल पर खड़ी जेसीबी पूरी तरह मलबे में दब गई। इस दुर्घटना में जेसीबी चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

यह हादसा दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास हुआ। गैरसैंण से करीब 15 किलोमीटर दूर घंडियाल गांव के लोयाव गधेरे के पास सड़क निर्माण के दौरान यह दुर्घटना घटी। इस समय गैरसैंण में पज्याणा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण पीएमजीएसवाई द्वारा किया जा रहा था।

जेसीबी की मदद से मलबे को डंपर में भरते समय अचानक एक चट्टान जेसीबी पर गिर पड़ी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले चालक का नाम बिजनौर का निवासी बताया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को मलबे से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई की।

Exit mobile version