कैंची धाम में दो दिन बाद लगेगा भव्य मेला, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 जून को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस मौके पर पुलिस ने विशेष यातायात योजना जारी की है, जो 14 जून को दोपहर 2 बजे के बाद से लागू होगी।

इस योजना के तहत भवाली पेट्रोल पंप से कैंची पनीराम ढाबा क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। हल्द्वानी से पहाड़ और पहाड़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से रामगढ़ और भीमताल मार्ग के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके अलावा, पुलिस ने भवाली और भीमताल में पार्किंग के साथ शटल सेवा को भी इस योजना में शामिल किया है।

बुधवार को एसपी यातायात और अपराध हरबंश सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधीनस्थों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। एसपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान यातायात योजना के साथ 14 पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं।

कैंची धाम जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सेनेटोरियम से रातीघाट, मस्जिद तिराहे से नैनीबैंड, रामलीला मैदान भवाली के साथ-साथ भीमताल के विकासभवन मैदान और मत्स्य विभाग के समीप की गई है।

यह रहेगा रूट प्लान

  • अल्मोड़ा, बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को क्वारब से शीतला, धानाचूली खुटानी होते हुए भीमताल को भेजा जाएगा।
  • हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पहाड़ को जाने वाले वाहनों को खुटानी से धानाचूली होते हुए भेजा जाएगा।
  • भवाली से दिल्ली, हरियाण, यूपी, काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहन वाया ज्योलीकोट रुसी से होते हुए कालाढूंगी मार्ग से जायेंगे।
  • रामनगर कालाढूंगी से कैंचीधाम जाने वाले वाहन रुसी ज्योलीकोट होते हुए मस्जिद तिराहा भवाली तक जाएंगे।
  • भवाली से नैनीताल आने वाले वाहन ज्योलीकोट नंबर एक बैंड से रुसी होते हुए नैनीताल आयेंगे।
  • नैनीताल से दिल्ली, हरियाणा, यूपी व अन्य मैदानी क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक कालाढूंगी मार्ग से जायेंगे।
  • कालाढूंगी से नैनीताल आने वाला यातायात रुसी से होते हुए आयेगा।
  • नारायण नगर से आगे वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जहां से शटल सेवा के माध्यम से ही लोगों को नैनीताल भेजा जाएगा।

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles