उत्‍तराखंड

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर महिला पुलिसकर्मी की कार अलकनंदा नदी में समाई, 2 की मौत

फोटो साभार -ANI

चमोली| बदरीनाथ से जोशीमठ की ओर आ रही एक कार रडांग बैंड के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला लापता है.

पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि कार में बदरीनाथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी व उनके परिजनों समेत कुल 3 लोग सवार थे.

घटना की सूचना मिलने के बाद लामबगड़ पुलिस और एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास हुई.

वहीं, सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ को कार के कुछ पार्ट्स और 2 शव दिखाई दिए, जो वाहन से छिटककर गिर गए थे. दोनों शवों का रेस्क्यू कर एसडीआरएफ ने चमोली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

मृतकों की पहचान मोना (27 वर्ष) निवासी उत्तर प्रदेश और अरुण कुमार पुत्र सोमन (33 वर्ष) निवासी पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है. अभी महिला पुलिसकर्मी और कार का पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि महिला वाहन में फंसी है. जो शव बरामद हुए हैं वो लापता महिला पुलिसकर्मी के परिजन बताए जा रहे हैं.



Exit mobile version