उत्तरखंड| पौड़ी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर के सामने आई है. यहां श्रीनगर जा रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य में जुट गई है.
यह हादसा पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ है. प्राप्त समाचार के मुताबिक, मिनी बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय मार्ग होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी. दोपहर करीब तीन बजे कोठार बैंड के पास मिनी बस 100 मीटर खाई में जा गिरी.
ऐसा बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 20 लोग सवाल थे. हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया. वहीं, जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं.
पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया. सीएम धामी ने कहा कि अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.